Rohit Sharma Crictoday
ICC विश्व कप 2023 को लेकर क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा?

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगामी टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) के अपने मेगा प्लान का खुलासा किया है। रोहित का कहना है कि वे विश्वकप से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के लिए स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत से अधिक समय देना चाहते हैं।

35 साल के रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं इन दोनों खिलाड़ियों (ऋषभ और दिनेश) को टी20 विश्वकप से पहले भरपूर मौके देना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता कि दिनेश कार्तिक को ज्यादा समय की जरूरत है। उन्हें इस सीरीज में काफी कम बल्लेबाजी का मौका मिला।”

उन्होंने आगे कहा, “ऋषभ पंत को भी समय की जरूरत है। मगर इस सीरीज में बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता बनाए रखनी जरुरी थी।”

YouTube video

भारत अब 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज खेलेगा। हिटमैन ने इस श्रृंखला को लेकर कहा, “मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हम क्या करने वाले हैं। हमें उनकी गेंदबाजी देखनी होगी और उनके बॉलिंग लाइन-अप के हिसाब से बल्लेबाजों को मौका देना होगा।”

Q. टी20 विश्वकप 2022 कहां खेला जाएगा?

A. ऑस्ट्रेलिया

Leave a comment