Kapil Dev
एशिया कप में शानदार जीत के बावजूद वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को फेवरेट नहीं मानते कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में एकतरफा मुकाबले में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. पहले तो टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को 50 रनों पर ऑल ऑउट किया और उसके बाद 6.1 ओवर में 51 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने बड़ा बयान दिया है. वे इस जीत को लेकर क्या सोचते हैं, ये भी बताया है. बता दें कि मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर लंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

मीडिया से बातचीत के दौरान कपिल ने कहा, “बहुत ही शानदार मैच हुआ. एक क्रिकेटर होने के नाते वे चाहते थे कि एक अच्छा मैच हो, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें महसूस हुआ कि 30 रनों पर ऑल ऑउट करो और मैच को जीतो. भारत की मेजबानी में अगले महीने होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर देव ने बताया कि उनके मुताबिक सबसे पहले भारतीय टीम को टॉप-4 में पहुंचना होगा, ये सबसे ज्यादा जरुरी है. अभी भी आप ये नहीं कह सकते कि विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया फेवरेट है.”

इसी पर आगे बात करते हुए पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा, “भारतीय टीम ने बहुत मेहनत की है और टीम बहुत अच्छी है. अपनी टीम के बारे में वे सब कुछ जानते हैं, लेकिन दूसरी टीमों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते. भारतीय टीम मार्की टूर्नामेंट खेलने और जीतने के लिए तैयार है.” तेज गेंदबाजी पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये देखकर बहुत खुशी होती है कि 10 विकटें फास्ट बॉलर्स ले रहे हैं. एक समय ऐसा भी था टीम इंडिया सिर्फ स्पिनर्स पर निर्भर रहती थी.