Kapil Dev and MS Dhoni
एमएस धोनी की लोकप्रियता से चिड़े कपिल देव! कहा 'सिर्फ उसकी बात क्यों हो रही है?'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने से पहले ही माना जा रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बतौर खिलाड़ी यह आखिरी आईपीएल है। मगर धोनी ने अपनी शानदार कप्तानी ने पीली जर्सी वाली टीम को 10वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पंहुचा कर हर किसी को हैरान कर दिया। ऐसे में फैंस का कहना है कि धोनी में अभी काफी क्रिकेट बाकि है और उन्हें अभी सन्यांस नहीं लेना चाहिए।

हालांकि, इस मामले में भारत को पहला विश्व कप जीताने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की सोच थोड़ी अलग है। उनका कहना है कि धोनी ने 15 साल क्रिकेट खेल लिया है और हम उन्हें जीवनभर खेलते नहीं देख सकते हैं।

64 साल के कपिल देव ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए कहा, “वह 15 साल से आईपीएल खेल रहा है। ऐसा क्यों है कि हम केवल धोनी के बारे में बात कर रहे हैं? उसने अपना काम कर दिया है। हम उससे और क्या चाहते हैं? क्या हम चाहते हैं कि वह जीवन भर खेले? यह नहीं होने वाला है। इसके बजाय हमें शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह 15 साल तक खेला।”

उन्होंने आगे कहा, “वह अगले साल खेले या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता। जाने से पहले उसने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। धोनी भले ही बड़े रन नहीं बनाए हों, लेकिन उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया और इससे पता चलता है कि क्रिकेट के खेल में कप्तान की क्या अहमियत है।”

आपको बता दें कि माही ने आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई। उन्होंने अब तक 15 मैचों में 34.67 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 10 छक्के निकले।

आईपीएल फाइनल में पुलिस को मैदान में पीट डाला – VIDEO

YouTube video