पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में ना खेलने की अनुमति देकर सही काम कर रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी इससे सीख लेने की सलाह दी है।
41 साल के कामरान अकमल से पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली ने, जब अपने पॉडकास्ट में पूछा कि क्या भारतीय खिलाड़ियों को पीएसएल में खेलना चाहिए? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “नहीं, भारतीय खिलाड़ियों को पीएसएल में नहीं खेलना चाहिए। भारतीय बोर्ड काफी अच्छा काम कर रहा है कि वो अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की इजाजत नहीं दे रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “उनको पता है कि आईपीएल दो महीने तक चलता है और उसके बाद काफी सारा इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला जाता है। खिलाड़ी आर्थिक तौर पर इतने मजबूत हैं कि उन्हें किसी और लीग में जाकर खेलने की जरूरत नहीं है।”
वहीं, कामरान ने पीसीबी को सलाह देते हुए कहा, “हमारा बोर्ड भी इससे सीख सकता है कि खिलाड़ियों के करियर को कैसे आगे बढ़ाया जाए। उनके (भारत के) पास 14 से 15 खिलाड़ी हैं, जो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल सकते हैं। मगर हमारे पास केवल दो से तीन ही खिलाड़ी ऐसे हैं। भारत अपने प्लेयर्स और अपनी क्रिकेट की कद्र करता है। आईपीएल से उनके खिलाड़ियों को काफी पैसे मिलते हैं। आईपीएल के सामने बीबीएल कुछ भी नहीं है। दुनिया में कोई भी लीग आईपीएल का मुकाबला नहीं कर सकती है।”
सबसे ज्यादा समय तक गेंदबाज़ी का किंग बने रहने वाले 5 गेंदबाज़ – VIDEO
नजम सेठी।