ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जैक्स कैलिस (Jacques Kasllis) को सर्वकालिक महान ऑलराउंडर करार दिया है. वहीं, उन्होंने अपने हमवतन शेन वॉटसन को लेकर कहा है कि वे ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर थे.
45 साल के ब्रेट ली ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर कहा, “ऑस्ट्रेलियाई टीम में शेन वॉटसन बेस्ट ऑलराउंडर थे, लेकिन जैक कैलिस का कोई मुकाबला नहीं था. वह कमाल के खिलाड़ी थे.”
उन्होंने आगे कहा, “उनके रन रिकी पॉन्टिंग, जितने हैं और 300 के करीब टेस्ट विकेट हैं. मेरी नजर में वह सर्वकालिक, सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं.”
बता दें कि जैक्स कैलिस दुनिया के एकमात्र ऑलराउंडर हैं, जिनके नाम वनडे और टेस्ट में 250 विकेट और 10,000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा कैलिस टेस्ट और वनडे में 100 कैच लेने वाले भी दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.
दाएं हाथ के दिग्गज खिलाड़ी ने 166 टेस्ट मुकाबलों में 55.37 की औसत से 13,289 रन बनाए हैं और 292 विकेट अपने नाम किए. टेस्ट के अलावा कैलिस ने 328 वनडे मुकाबलों में 44.36 की औसत से 11,579 रन बनाए. वहीं, उन्होंने 273 विकेट झटके.