jo root
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के घर में हराने के लिए टीम इंडिया की मदद चाहते हैं जो रूट

टीम इंडिया ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरज़मी पर चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पराजित किया था. गाबा में खेले गए सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में मेहमानों ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था. इस मैदान पर कंगारुओं की 35 साल में यह पहली हार थी.

वहीं, अब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को याद करते हुए कहा है कि उनकी टीम आगामी एशेज सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन से प्रेरणा लेगी. बता दें कि एशेज सीरीज 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी.

रूट ने कहा, “भारत, जिस तरह से अपने मजबूत पक्षों पर अडिग रहा, इंग्लैंड भी वही रणनीति अपनाएगा. भारत को श्रेय जाता है. उन्होंने पूरी सीरीज में बेजोड़ प्रदर्शन किया था तथा कई तरह से यहां का दौरा करने वाली टीमों के लिए अच्छा उदाहरण पेश किया था.”

यह भी पढ़ें | IND v NZ: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन हुई रिकॉर्ड्स की झमाझम बारिश, टॉप-5 पर एक नज़र

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने मैच से दो दिन पहले अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी. ब्रिसबेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड.

Leave a comment