Joe Root Ashes Series 2023
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 152 गेंदों में 118* रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए.

इंग्लैंड के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) ने 11,000 हजार टेस्ट मैच रन बना लिए है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए है। रूट ने यह मुकाम अपने करियर के 130वें टेस्ट मैच में हासिल किया।

आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में एक तेज अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड के जो रूट ने सबसे लंबे प्रारूप में 11,000 रनों का आंकड़ा पार किया। इसके साथ ही वे एलिस्टेयर कुक के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है। कुक ने अपने टेस्ट करियर में 12472 रन बनाए है, जबकि जो रुट 11004 रन बनाकर इस सूची में दूसरे स्थान पर है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड अपने घर पर एकमात्र टेस्ट मैच आयरलैंड के विरुद्ध खेल रहा है।रुट जून मध्य से शुरू होने वाली एशेज सीरीज में अपनी यह लय बरकारार रखना चाहेंगे। अतः इंग्लैंड अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहता है।