Sachin Tendulkar and Jay Shah
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जय शाह ने सचिन तेंदुलकर को दिया गोल्डन टिकट

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा. इस विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को गोल्डन टिकट प्रदान किया. इसकी तस्वीर बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (जो कि पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ एक मैसेज भी लिखा है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “क्रिकेट और देश के लिए एक प्रतिष्ठित क्षण. हमारे कार्यक्रम गोल्डन टिकट फॉर इंडियन आइकॉन के तहत बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट प्रदान किया.” क्रिकेट जगत के महान और राष्ट्र के प्रतीक सचिन तेंदुलकर की यात्रा युवा पीढ़ी को प्रेरणा देती है. अब तेंदुलकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा होंगे और लाइव एक्शन देखेंगे.”

बता दें कि जय शाह ने बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी गोल्डन टिकट प्रदान किया है.एकदिवसीय विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. तो वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट का महामुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. अपने घर में वर्ल्ड कप होने का फायदा भारतीय टीम उठाना चाहेगी और इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. आखिरी बार भारत साल 2011 में अपनी सरजमीं पर ही विश्व विजेता बना था.