जसप्रीत बुमराह
IND vs SL: जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में हुई वापसी, वनडे सीरीज में मचांएगे धमाल

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही तीन मुकाबलों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शामिल कर लिया गया है। बुमराह इंजरी के चलते पिछले लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे, लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट पर एक अपडेट जारी करते हुए बताया, “अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है।”

29 साल के जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से बैक इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। इस चोट के कारण वे ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप 2022 में भी नहीं खेल पाए थे। इसके बाद बुमराह रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी गए थे, जहां उन्हें अब फिट घोषित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहटी में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा और आखिरी वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा। ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे।

अफरीदी ने बाबर और रिज़वान को दिया कड़ा अल्टीमेटम – VIDEO

YouTube video
जसप्रीत बुमराह ने ODI में कितनी विकेट लिए हैं?

121

Leave a comment