इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के शुभारंभ में अब अधिक समय शेष नहीं है। मगर इससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के अहम सदस्य जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। बुमराह की पीठ की चोट पहले जितनी गंभीर दिख रही थी, अब वह उससे कई अधिक गंभीर प्रतीत हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे आगामी आईपीएल 2023 से भी बाहर हो सकते हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि लगभग पांच महीनों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे बुमराह अभी भी ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं और वे संभावित रूप से लंबे अंतराल तक बाहर रह सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप तक फिट करना चाहता है। इससे पहले दाएं हाथ का तेज गेंदबाज एशिया कप 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियन का फाइनल भी मिस कर सकता है।
आपको बता दें कि शुरू में ऐसी खबरें आई थी कि अगर बुमराह आईपीएल में वापसी करते हैं, तो यह अच्छा रहेगा, क्योंकि वे एक मैच में केवल चार ओवर गेंदबाजी करेंगे। उन्हें खुद धीरे-धीरे लम्बे प्रारूप के लिए तैयार करने का मौका मिलेगा। मगर अब बीसीसीआई, एनसीए और भारतीय टीम के प्रबंधन उनकी वापसी के लिए सावधानीपूर्वक नियोजित कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं।
इस बार IPL में फैंस के लिए हुए जबरदस्त बदलाव – VIDEO
29 वर्ष