virat kohli
विराट कोहली टेस्ट मैच क्रिकेट की पूजा करते हैं, जैसा कि ज्यादातर टीम्स करती हैं!

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए 11 जनवरी 2022 का दिन बेहद ख़ास होने वाला है. इस दिन कोहली को एक नहीं बल्कि दो-दो खुशियां मिलने वाली हैं. इतना ही नहीं, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी इस दिन से बहद ख़ास रिश्ता है. जानिए इसकी वजह.

टीम इंडिया के लिए अपने 100वें टेस्ट मैच में शिरकत करेंगे विराट कोहली

कोहली 11 जनवरी 2022 को अपने 100वें टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगे. यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा, जो कि तीन मुकाबलों की आगामी टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच होगा. कोहली के नाम मौजूदा समय में 97 टेस्ट मैच हैं.

यह भी पढ़ें | बीसीसीआई ने साझा किया रोहित शर्मा का एक्सक्लूसिव वीडियो, हिटमैन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

बेटी वामिका का पहला जन्मदिन मनाएंगे पापा कोहली

11 जनवरी 2022 को विराट कोहली की बेटी वामिका के जन्म का एक साल पूरा हो जाएगा. कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने पिछले साल जनवरी में बेटी को जन्म दिया था. ऐसे में यह दिन विरुष्का के लिए बेहद ख़ास होगा, जहां कोहली और अनुष्का अपनी बेटी का पहला जन्मदिन मनाएंगे.

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी है जन्मदिन

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ 11 जनवरी 2022 को अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. उनका जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. ऐसे में कोहली अपने ‘गुरु’ द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. विराट का यह 100वां टेस्ट मैच भी होगा.

Leave a comment