South Africa cricket team
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए शिरकत करने वाली सभी 10 टीमें इन दिनों मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं।

साउथ अफ्रीका की गिनती सबसे मजबूत टीम के रूप में गिनी जाती है. वो क्रिकेट के इतिहास की ऐसी टीम है, जिसने आज तक विश्व कप अपना कब्जा नहीं जमाया है. हालांकि उनकी टीम में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी हुए हैं, जिसमें गैरी कर्स्टन, एबी डिविलियर्स, ऐलन डोनाल्ड, कगिसो रबाड़ा और जैक कैलिस जैसे तमाम धुरंधर खिलाड़ी हुए हैं, लेकिन फिर भी उनकी टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को कभी भी अपने नाम नहीं कर पाई है. इसी पर बात करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने इसका कारण बताया है कि आखिर उनकी टीम अब तक एक भी बार विश्व विजेता क्यों नहीं बन पाई है?

आईसीसी से खास बातचीत के दौरान कैलिस ने कहा, “उनके टीम के खिलाड़ी जब द्विपक्षीय सीरीज खेलते हैं, तो उस वक्त सामान्य और अच्छी तरह से क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन जब बात विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की आती है, तो वे इसके बारे में कुछ ज्यादा ही सोचने लग जाते हैं और बस इसे किसी भी तरह से जीतना चाहते हैं. शायद इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका टीम अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. अफ्रीकी ऑलराउंडर का मानना है कि साउथ अफ्रीका को एक चीज बदलने की जरूरत है और वो ये है कि टीम जिस तरह की क्रिकेट विश्व कप से पहले खेलती है, उसी वही क्रिकेट मार्की टूर्नामेंट में भी जारी रखे.

वनडे वर्ल्ड 2023 (ODI World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका की मजबूत कड़ी पर बात करते हुए जैक ने बताया कि उनकी टीम के लिए विश्व कप में तेज गेंदबाजों की भूमिका सबसे अहम होने वाली है. उनका मानना है कि अफ्रीकी टीम के पास ऐसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं, जो विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं. बता दें कि प्रोटियाज के पास कगिसो रबाड़ा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जो किसी भी टीम की मजबूत बल्लेबाजी की कमर तोड़ने की काबिलियत रखते हैं.