भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 के मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की आग उगलती गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद भारत ने ये मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. भारत ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीता है. मैच में सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए. मुकाबला समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के चलने की नकल की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी ग्राउंड पर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे. इस दौरान किशन विराट के चलने की नकल करने लगे. ईशान कोहली की तरह चलने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इसे देख लिया और उन्हें लगा कि किशन ने ये सही से नहीं किया है. उसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने खुद विकेटकीपर बल्लेबाज को चलकर दिखाया और सभी लोग हंसने लगे. इस वीडियो को फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को एकतरफा हराया और 8वीं बार एशिया का किंग बना. सिराज के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट, तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 1 विकेट हासिल किया था. 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बिना विकेट गवाएं मुकाबला जीत लिया. शुभमन गिल 27* और ईशान किशन ने नाबाद 23 रन बनाए. मुकाबले में 6 विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि 5 मैचों की 3 पारियों में 9 विकेट हासिल करने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.