टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा हैं। धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद ईशान उनके सबसे अच्छे रिप्लेसमेंट माने जा रहे हैं। अब ईशान किशन ने अपने एक सनसनीखेज बयान से सबको हैरान कर दिया है। उनका कहना है कि वो भारतीय टीम के लिए वही भूमिका निभाना चाहते हैं, जो कभी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) निभाया करते थे।
24 साल के ईशान किशन ने बीसीसीआई को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, “मेरे क्रिकेटिंग आदर्श बचपन से ही महेंद्र सिंह धोनी हैं। वह भी झारखंड से आते हैं और मैंने भी झारखंड से खेला है। मैं उनके जैसा बनकर उनकी जिम्मेदारियां लेना चाहता हूं। मैं अपनी टीम को उनकी ही तरह काफी सारे मैचों में जीत दिलाना चाहता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से ही धोनी मेरे पसंदीदा रहे हैं, जब मैं 18 साल का था तब पहली बार धोनी को देखा था। मैंने तुरंत जाकर उनसे ऑटोग्राफ मांगा था। धोनी का ऑटोग्राफ मिलना मेरे जीवन का सबसे यादगार पल था।”
गौरतलब है कि हाल ही में ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शानदार दोहरा शतक जमाया था। उन्होंने 131 गेंदों में कुल 210 रन की पारी खेली थी। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 आई रांची में हैं, ऐसे में वे यह मुकाबला खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। ईशान के करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 13 एकदिवसीय मुकाबलों में 46.1 की औसत से 507 रन बनाए हैं। वहीं, 24 टी20 आई में उन्होंने 629 रन जड़े हैं। इस दौरान ईशान के बल्ले से कुल 7 अर्धशतक और 1 शतक निकला है।
6 दिन में 4 धाकड़ खिलाड़ियों की हुई शादी – VIDEO
41 वर्ष.