irfan pathan

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट में 372 रनों से पराजित कर दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया. भारत की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों से यह सबसे बड़ी जीत है, जबकि कीवी टीम की लाल गेंद वाले क्रिकेट में सबसे बड़ी हार. इतना ही नहीं, इस धमाकेदार जीत की बदौलत टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया है.

यह भी पढ़ें | IND v NZ: मुंबई टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की झमाझम बारिश, टॉप-5 पर एक नजर

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कोहली को भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान बताया है. पठान ने अपनी पोस्ट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ज़िक्र भी किया है.

पठान ने ट्वीटर पर लिखा, “जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं और इसे मैं फिर दोहरा रहा हूं, विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के अब तक के सबसे शानदार कप्तान हैं. वे 59.09 के जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर हैं और दूसरे स्थान पर 45 का जीत प्रतिशत है.”

Leave a comment