irfan pathan son
इरफान पठान दूसरी बार बने पिता, पत्नी सफा बैग ने बेटे को दिया जन्म

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) दूसरी बार पिता (Father) बन गए हैं. उनके पत्नी सफा बैग (Safa Baig) ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया है. इससे अलावा इरफान और सफा को एक बेटा (Son)और भी है.

इरफान पठान ने अपने आधिकारिक अकाउंट से तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “सफा और मैं हमारे बच्चे सुलेमान खान का स्वागत करते हैं. बेटा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं.” इस तस्वीर में इरफान ने अपने छोटे बेटे को लिया हुआ है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इरफान पठान और सफा बैग की शादी साल 2016 में हुई थी. उनके पहले बेटे का नाम इमरान खान है.

बताया जाता है कि सफा और इरफान की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी. सफा का जन्म 28 फरवरी, 1994 को हुआ था. वह जेद्दा में ही बड़ी हुई हैं और इंटरनेशनल स्कूल से उनकी पढ़ाई हुई है. सफा के पिता मिर्जा फारूख बैग, सऊदी अरब के बिजेनसमैन हैं.

Leave a comment