ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने भारतीय (India) स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि हार्दिक जानते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए, कोच को बताने के ज़रुरत नहीं है.
52 साल के ग्लेन मैकग्रा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, “हार्दिक के पास अब इतना अनुभव है कि वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. उन्हें कोच द्वारा यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है. वह एक क्वालिटी ऑलराउंडर और बेहतरीन हिटर हैं. कुछ मैच अच्छी तरह से चलते हैं कुछ नहीं, लेकिन हार्दिक जानते हैं कि उन्हें क्या करना है?”
जानकारी हो कि इस महीने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. दोनों टीमों के बीच दो टी20 आई मैच क्रमशः 26 और 28 जून को डबलिन में खेले जाएंगे. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जून को पांच मैचों की टी20 आई सीरीज पूरी होने के तुरंत बाद आयरलैंड के लिए रवाना होगी.
यह भी पढ़ें- क्या हार्दिक पांड्या बन गए हैं लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी के प्रबल दावेदार?
दूसरी तरफ, हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के खिताब पर कब्ज़ा जमाया था. यह गुजरात की टीम का डेब्यू सीजन था. इसके अलावा हार्दिक गुजरात के लिए 15 पारियों में 487 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और आठ विकेट लेकर तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. पांड्या फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 आई सीरीज में नीली जर्सी वाली टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.