इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला वैसे तो 28 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते इस खिताबी मुकाबले को रिजर्व डे पर शिफ्ट करना पड़ गया। आज यानी 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच ट्रॉफी के लिए टक्कर होगी।
रविवार को हुई भारी बारिश के चलते फैंस और आयोजकों को शक था कि सोमवार को भी मौसम खराब रहेगा। मगर आज सुबह मौसम ने करवट बदली और अहमदाबाद में साफ़ आसमान में सूर्योदय हुआ। हालांकि, मौसम विभाग के द्वारा शाम को बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
दोपहर 12 बजे की बात करें, तो शहर में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन मौसम पूरी तरह साफ़ नहीं है। इस वक्त हल्की धुंध है और विजिबिलिटी थोड़ी कम है। मगर यहां शाम को 4 बजे से 6 बजे के बीच बारिश की संभावना 50 फीसदी है। ऐसे में आज भी इंद्र देव खेल बिगाड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि अगर मैच रिजर्व डे के दिन भी नहीं हो पाता है, तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही गुजरात टाइटंस की टीम खिताब अपने नाम कर लेगी। हालांकि, ऐसा करने से पहले आयोजक मैच शुरू कराने की हर संभव कोशिश करेंगे। अगर रात 9:40 तक मैच शुरू हो जाता है, तो दोनों टीमें पूरे 20 ओवर खेलेंगी, जबकि 11:56 तक भी मैच शुरू होता है, पांच-पांच ओवर का मैच कराया जाएगा। इसके बाद सुपर ओवर का भी प्रावधान रखा गया है।