आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के सफ़र के साथ-साथ मुख्य कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल समाप्त हो गया है. ऐसे में रवि ने बायो-बबल को लेकर कहा है कि आईपीएल और टी20 विश्व कप 2021 में थोड़ा और ज्यादा अंतराल होना चाहिए था, ताकि खिलाड़ियों को तरोताज़ा होने का समय मिल जाता.
शास्त्री ने कहा, “दोनों टूर्नामेंट्स के बीच थोडा फासला होना चाहिए था, क्योंकि ये भी आखिर इंसान है और इन्हें अचानाक पेट्रोल डालकर भगाया नहीं जा सकता. बात, जब मानसिक फिटनेस और शारीरिक फिटनेस की होती है तो दोनों को एकसाथ होनी चाहिए, लेकिन मैं मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “पांच साल के बाद और कोविड-19 के बाद, जो क्रिकेट हुआ है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि सभी बोर्ड को और आईसीसी को इसका ध्यान रखना पड़ेगा. मुझे लगता है कि कुछ साल के बाद खिलाड़ी बायो बबल से खुद ही बाहर भाग जाएंगे.”