Prithvi Shaw trade with sunrisers hyderabad
अगले सीजन में शॉ दिल्ली नहीं बल्कि हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. 24 वर्षीय ने अपने करियर का शानदार अंदाज में आगाज किया था लेकिन वे इसे बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो सके.

आईपीएल 2024 शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन इसकी तैयारी सभी टीमों ने पहले से ही शुरू कर दी हैं. हर टीम अपने कॉम्बिनेशन को बनाने में लगी हुई हैं और अपनी टीम को मजबूत बनाना चाहती हैं. इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से भी एक खबर सामने आ रही है.

दरअसल, सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को ट्रेड करने की बात चल रही है. खबरों की मानें तो दिल्ली पृथ्वी को रिलीज कर सकती है और अब वे टीम के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.

बता दें कि दिल्ली की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ट्रेड करने के लिए तैयार है. हालांकि, किस तरह से ये ट्रेड किया जाएगा इस पर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. अगले सीजन में शॉ दिल्ली नहीं बल्कि हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. 24 वर्षीय ने अपने करियर का शानदार अंदाज में आगाज किया था लेकिन वे इसे बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो सके. अब इसी का नतीजा है कि दिल्ली की टीम उन्हें रिलीज कर रही है.

दिल्ली कैपिटल्स ने,जब पृथ्वी को अपनी टीम में शामिल किया था, तो उन्हें उम्मीद थी कि वे अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाएंगे लेकिन वे इस उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके और अब दूसरी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. हाल में शॉ कई विवादों से घिरे रहे हैं. हालांकि, इंग्लैंड में उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया था लेकिन उसके बाद वे फिर चोटिल हो गए और पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाए. यही नहीं सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शॉ खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे.

पृथ्वी ने अब तक आईपीएल में 71 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.86 की औसत से और 145.78 की स्ट्राइक रेट से 1694 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 99 रन रहा है.