भारत में मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूम जारी है. आईपीएल के बाद भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल की तैयारी में जुट जाएगी. फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें | Rinku Singh will soon play for India – David Hussey
हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं. उमेश के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित सीरीज के फाइनल से बाहर होने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है.
उमेश यादव आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. उमेश यादव कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में चोटिल हो गए थे. इसके बाद उनको गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से बाहर बैठना पड़ा. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि उमेश यादव आईपीएल 2023 के आगामी मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे या नहीं, लेकिन अगर वे चोट से उबर जाते हैं, तो उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें | टीम सलेक्शन में ऐसे लोग शामिल होते हैं, जिनकी वहां कोई जरूरत नहीं है – रवि शास्त्री