surya
बाउंड्री लगाकर मैं अपने दबाव को कम करता हूं, यह मेरे खेलने का तरीका है - सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस (MI) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी की चर्चा हर क्रिकेट फैंस की जुबान पर रहती है। वर्तमान में चल रहे आईपीएल सीजन 2023 में सूर्यकुमार यादव ने 15 मैचों में 544 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस (MI) क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अपना मैच खेल रही है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की भूमिका बड़ी अहम रहने वाली है। 32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने कहा, “टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें आपको लगातार रन बनाने होते हैं, ऐसे में टी20 मैचों में बल्लेबाज के डॉट गेंदे खेलने पर दबाव ज्यादा बढ़ जाता है। अतः मैं हर खराब गेंद पर चौका या छक्का लगाने की कोशिश जरूर करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा बल्लेबाजी के लिए उत्साहित रहता हूं। मैं मैदान के अनुसार खेलता हूं, यह हमेशा मेरा खेल रहा हैं, मैं पावर हिटर नहीं हूं। मैं 100 मीटर या इससे लंबे छक्के नहीं मार सकता। मुझे अपनी सीमित अदाओं का पता हैं और मैं हर ओवर में बाउंड्री लगा कर के अपने ऊपर बन रहे दबाव को दूर करने की कोशिश करता हूं। मैदान पर उतरने के बाद मेरा लक्ष्य रहता हैं कि मैं जल्दी से जल्दी अपनी टीम को जीत दिला कर पवेलियन जाऊं।”

वर्तमान में मुंबई इंडियंस (MI) गुजरात (GT) के खिलाफ क्वालीफायर 2 मैं खेल रही हैं। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) को हराकर क्वालीफायर टू में प्रवेश किया है, यदि इस मैच को मुंबई जीतने में कामयाब होती हैं, तो वह 28 मई को होने वाले आईपीएल के फाइनल में खेलने वाली दूसरी टीम बन जाएगी, फाइनल में जो भी टीम जाएगी उसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा।