विराट कोहली (Virat Kohli) ने धीमी स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना झेलते हुए 63 गेंद में शतक जड़कर सबका मुंह बंद कर दिया. कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में छठा शतक लगाया. इस शतक ने आरसीबी के प्ले ऑफ के सपने को जिंदा रखा. आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद की 187 रन की चुनौती को 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. हर कोई विराट के मैच जिताने वाले शतक की तारीफ कर रहा है. दाएं हाथ के बल्लेबाज के फैंस की तरह सूर्यकुमार यादव ने भी कोहली के ‘विराट’ शतक की तारीफ की है.
यह भी पढ़ें | विराट कोहली ने जमाया शतक, तो रजत शर्मा ने लिए गौतम गंभीर के मजे
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कुछ दिन पहले शतक लगाया था. कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर इसकी सराहना की थी, तो अब सूर्यकुमार यादव ने भी विराट के इसी अंदाज में शतक लगाने के बाद उनकी तारीफ की है. सूर्या ने कोहली के शतक का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की और इसे मनाला रे भाऊ के रूप में कैप्शन दिया.
दिलचस्प बात यह है कि सूर्यकुमार यादव के शतक लगाने के बाद आरसीबी ने भी उनकी तारीफ की. यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतकीय पारी खेली. बैंगलोर बनाम हैदराबाद मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली हैदराबाद ने जीत के लिए आरसीबी के सामने 187 रनों की चुनौती रखी थी. हेनरिक क्लासेन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 51 गेंद में 104 रन की शतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें | Virat Kohli’s 6th IPL hundred will be unforgettable: Sanjay Manjrekar
6