बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भारतीय (Indian) टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से शादी की है. राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. राहुल की खराब फॉर्म को लेकर सुनील ने एक इंटरव्यू में पहली बार बात की. उन्होंने कहा है कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, गली क्रिकेट नहीं. ऐसे में उन्हें कोई क्रिकेट खेलना कैसे सिखा सकता है.
यह भी पढ़ें | विराट कोहली का टीम में होना मतलब हार की गारंटी, यकीन नहीं होता, तो देख लीजिए आंकड़े
द लल्लन टॉप की खबर के मुताबिक, सुनील शेट्टी ने कहा, “मैं केएल राहुल को क्रिकेट खेलना नहीं सिखा सकता. वो देश के लिए खेलते हैं, गली क्रिकेट नहीं, जहां कोई भी आकर कमेंट कर दे और कहे कि ‘ऐसे खेलो, वैसे खेलो’. अगर मैं उनको ये सब कहता भी, तो वो गली क्रिकेट के लिए कहता.”
उन्होंने आगे कहा, “और बात क्या करेगा, बल्ला ही बात करेगा. बाकी तो कुछ करके फायदा ही नहीं है. ये कोई फिल्म नहीं है, जहां आप टीम के तौर पर बाहर जाते हो. यहां उन्हें अकेले जाकर बॉल को फेस करना पड़ता है. और वो अभी भी ऐसा करते हैं और आगे भी करेंगे.”
यह भी पढ़ें | Let’s all laugh at Chokli, the most finished player of all time – Fans roast Virat Kohli
गौरतलब है कि पिछले महीने यानी 26 मार्च को बीसीसीआई की ओर से खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट जारी की गई थी. इस सूची में केएल राहुल को बड़ा झटका लगा. इस बार उन्हें प्रमोशन नहीं बल्कि डिमोशन मिला. पिछली बार केएल राहुल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के A ग्रेड खिलाड़ियों में शुमार थे, लेकिन इस बार उन्हें B ग्रेड खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है. राहुल की खराब फॉर्म चलते बीसीसीआई की ओर से यह फैसला लिया गया.
30