naveen ul haq
गावस्कर को पसंद नहीं आया अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक का IPL में जश्न मनाने का तरीका

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का तरीका पसंद नहीं आया. उन्होंने कमेंट्री के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर की.

इंडियन क्रिकेट लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए नवीन-उल-हक ने अपने कानों में उंगलियां डालकर जश्न मनाया, जिससे यह आभास हुआ कि वह हाल ही में सोशल मीडिया पर खुद की आलोचना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ विकेट लेने के बाद जब नवीन-उल-हक ने कान में उंगली डालकर जश्न मनाया तो पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान उनके अंदाज पर नाराजगी जताते हुए कहा, “क्या उन्हें फैन्स से दिक्कत है?’ उन्हें अपने कान खोलकर जश्न का आनंद लेना चाहिए.”

गावस्कर ने नवीन को सलाह दी कि जश्न के दौरान अपने कान बंद करने के बजाय उन्हें फैंसले शोर का आनंद लेने के लिए अपने कान खोल देने चाहियें. अपने हाथों को अपने कानों के पीछे रखना चाहिए और कहना चाहिए ‘हैलो, अब मैं तुम्हें सुन सकता हूं. मैं कर सकता हूं. उत्सव ऐसा होना चाहिए.”