हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के चौथे मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं. एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें – RR बनाम SRH – बड़े रिकॉर्ड, जो बन सकते हैं मैच में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SRH टीम की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं. इस टीम के नियमित कप्तान एडेन मार्करम फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वे नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने में व्यस्त हैं. वे कुछ मैचों के बाद टीम के साथ जुड़ें.
दोनों ही टीमों के लिए मौजूदा सीजन में यह पहला मैच है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना बड़ी चुनौती होगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजलहक फारूकी.
अपडेट किया है….