mumbai indians
IPL 2023, LSG vs MI: मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल सीजन 2023 में बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हैं मुंबई इंडियंस की शानदार बल्लेबाजी रही, मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने तेज शुरुआत दी। 

मुंबई इंडियंस की पारी

मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने (28), ईशान किशन (38), कैमरन ग्रीन नाबाद (64*), तिलक वर्मा (37) की पारियों की बदौलत अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मार्को जेनसन को दो तथा भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

मुंबई इंडियंस की तरफ से दिए गए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद में मैच जीतने के लिए पूरी जी जान से मेहनत की। शुरुआत अच्छी नहीं रही और पिछले मैच के शतकवीर हैरी ब्रुक मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन दूसरी तरफ से मयंक अग्रवाल 48 रनों की पारी खेली। उसके पश्चात सनराइजर्स का कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। राहुल त्रिपाठी (7), एडन मार्क्रम (22), हेनरिक क्लासेन (36), मार्को जेनसन (13) वाशिंगटन सुंदर (10) रन बनाकर आउट हो गए।

मुंबई इंडियंस की सटीक गेंदबाजी

खतरनाक सनराइजर्स की बल्लेबाजी के विरुद्ध मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला और रिली मेरेडिथ को दो-दो विकेट मिले, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी इस मैच में अपना पहला आईपीएल विकेट प्राप्त हुआ. अर्जुन तेंदुलकर ने 2.5 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया.