हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 25वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हो रहा है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.
एमआई ने अब तक 4 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें इतने ही में हार मिली है. वे मौजूदा अंक तालिका में 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं.
वहीं, एसआरएच ने भी अपने चार मैचों में से 2 जीते हैं, जबकि 2 में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है. यह टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ नौवें पायदान पर है.
यह भी पढ़ें | बीसीसीआई को रास नहीं आया विराट कोहली का अग्रेसशन, सुनाई कड़ी सजा
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वधेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.