MI VS SRH ipl 2023
SRH के खिलाफ MI का रहा है पलड़ा भारी, आज मुंबई से हिसाब बराबर करना चाहेगी हैदराबाद

मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने सामने-होंगी. दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ पलड़ा लगभग बराबर रहा है. हालांकि, एमआई ने ओवरऑल 1 मैच ज्यादा जीता है. ऐसे में अगर हैदराबाद आज के मैच में जीत दर्ज करती है, तो यह रिकॉर्ड बराबर हो सकता है.

यह भी पढ़ें | Whether it’s Rashid Khan, Warne, or Muralitharan -Sangakkara hails captain Samson for teaching a lesson to world’s best spinner

इंडियन प्रीमियर लीग में आमने-सामने के मुकाबलों में, मुंबई और हैदराबाद ने 19 मैच खेले हैं, जिसमें से MI ने 10 जीते हैं, जबकि SRH ने 9 मैच में जीत दर्ज की है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए 7 मुकाबलों में एसआरएच ने 3 और एमआई ने 4 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें | बीसीसीआई को रास नहीं आया विराट कोहली का अग्रेसशन, सुनाई कड़ी सजा

SRH बनाम MI हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आंकड़े मैचSRH जीताMI जीताकोई परिणाम नहीं
सभी मैच 199100
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में7340
पिछले 5 मुकाबलों में5230
आईपीएल 2022 में1100
YouTube video

RR vs LSG Dream 11 Team | Rajasthan vs Lucknow Dream Team | IPL 2023 | Match Prediction |