सोमवार को हैदराबाद में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 34वें मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए एक चौंकाने वाला कदम उठाया, जहां उन्होंने मैच शुरू होने से पहले अपने पूर्व साथी के पैर छुए. वॉर्नर मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि भुवनेश्वर हैदराबाद के उप-कप्तान हैं.
जब टीमें अभ्यास कर रही थीं, वॉर्नर ने भुवनेश्वर को देखा और उनकी ओर दौड़ लगाई. उन्होंने सीनियर पेसर को सरप्राइज दिया और उनके पैर छुए. इसके बाद दोनों ने गर्मजोशी से गले मिले और हाथ मिलाया. वॉर्नर की इस हरकत पर डीसी के स्टार पेसर इशांत शर्मा भी हंस पड़े.
वॉर्नर और भुवनेश्वर ने 2014 से 2021 तक ड्रेसिंग रूम साझा किया है. दोनों खिलाड़ी 2014 में ऑरेंज आर्मी में शामिल हुए. भुवनेश्वर ने वॉर्नर की कप्तानी में खेला और एसआरएच की आईपीएल 2016 की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. भुवी लंबे समय तक वॉर्नर के साथ खेले भी और उनकी गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व भी किया.