klaasen
IPL 2023: क्लासेन के शानदार शतक की बदौलत SRH ने RCB को दिया 187 रनों का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 65वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच खेला जा रहा है. आरसीबी के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि आज का मैच जीतने पर ही आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना जिंदा रहेगा.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले दो ओवरों में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों को अच्छी तरह से रोक दिया. इसके बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने रन रेट बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेसवेल ने पांचवें ओवर में दो झटके दिए. उन्होंने पहले अभिषेक शर्मा को 11 रन पर और फिर राहुल त्रिपाठी को 15 रन पर आउट कर दिया.

इन दो झटकों के बाद हेनरिक क्लासेन और कप्तान एडेन मार्क्रम ने हैदराबाद की पारी को संवारा. मार्क्रम संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे और साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें आक्रामक शॉट्स के साथ क्लासेन का अच्छा साथ मिला. इससे हैदराबाद का स्कोर 10 ओवर में 81 रन पर पहुंच गया. इसमें क्लासेन ने 40 रन का योगदान दिया.

लेकिन कप्तान ने क्लासेन का साथ तुरंत छोड़ दिया. वे 18 रन बनाकर आउट हुए. मगर तब तक क्लासेन ने अपनी स्ट्रीक शुरू कर दी थी और पारी को अपने हाथों में ले लिया था. एडेन के आउट होने के समय हैदराबाद का स्कोर 104 रन था. इसके बाद क्लासेन ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर टीम को 178 रन तक पहुंचाया. उन्होंने ब्रुक के साथ 74 रन की तूफानी साझेदारी की. इसमें उनकी 47 रनों की हिस्सेदारी थी.

क्लासेन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. उन्होंने इस शतक में 6 छक्के और 8 चौके लगाए, लेकिन जब टीम ने 178 रन बनाए, तो वह 104 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और ब्रुक ने हैदराबाद को 186 रनों पर समेट दिया.