भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का क्रिकेट निदेशक (Director of Cricket) नियुक्त किया जाना तय है. समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है. पूर्व भारतीय कप्तान बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभालने से पहले आईपीएल 2019 में मेंटोर के रूप में फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे.
आईपीएल के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “जी हां सौरव इस साल से दिल्ली कैपिटल्स के साथ वापस जुड़ेंगे. सबकुछ फाइनल हो गया है. उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ काम किया है. मालिकों के साथ अच्छा संबंध है. वे, जब भी आईपीएल में काम करेंगे, दिल्ली कैपिटल्स के साथ करेंगे.”
अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2022 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद पर रहने वाले सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स की पूरे क्रिकेट वर्टिकल की देखरेख करेंगे. इनमें दुबई की ILT20 में दुबई कैपिटल्स और दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग की प्रिटोरिया कैपिटल्स भी शामिल है.
वीडियो – अफरीदी ने बाबर और रिज़वान को दिया कड़ा अल्टीमेटम
50