shubman gill ipl 2023
एक सीजन में 3 शतक लगाकर शुभमन गिल हुए एक खास रिकॉर्ड की सूची में शामिल

विश्व की सबसे फेवरेट टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल कोई ना कोई खिलाड़ी अनोखी छाप छोड़ कर जाता है। 2023 के आईपीएल संस्करण में यह कारनामा टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने नाम किया है। शुभमन गिल इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अब तक इस सीजन में तीन शतक भी लगाए हैं।

आज क्वालीफायर 2 में शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) की तरफ से खेलते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में एक और शतक लगाया। पिछले सप्ताह शुभमन गिल ने बैक टू बैक दो शतक लगाए, आईपीएल में ऐसा करने वाले जोस बटलर, शिखर धवन और विराट कोहली के बाद ऐसे चौथे बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने लगातार दो मैचों में दो शतक लगाए हैं।

शुभमन गिल, विराट कोहली के बाद ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक सीजन में 3 शतक लगाए हैं, इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के और भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज कोहली ने वर्ष 2016 के आईपीएल संस्करण में एक सीजन में 4 शतक लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। शुभमन गिल एक संस्करण में 850 से अधिक रन बनाने के मामले में भी तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले यह कारनामा विराट कोहली ने 2016 में और जोश बटलर ने 2022 में किया है।