MS Dhoni
इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी सबसे अधिक उम्र में ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।

आईपीएल सीजन 16 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक बार फिर खिताब जीतकर आईपीएल इतिहास में पांचवीं बार चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बन गई है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 29 मई को आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से हराकर एक जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी सबसे अधिक उम्र में ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी इस सीजन में लाजवाब रही है, हमारे पास गेंदबाजी में सीमित ऑप्शन थे, लेकिन फिर भी धोनी ने गेंदबाजों का जिस तरह से उपयोग किया है, वह काबिले तारीफ है। महेंद्र सिंह धोनी हमेशा एक कप्तान के रूप में बेहतरीन रणनीतिकार रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सफलता में उनका अतुल्य योगदान है।

यह भी पढ़ें | Shikhar Dhawan pays a visit to Rishabh Pant, updates fans about his recovery

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए टीम के खिलाड़ी शिवम दुबे ने बताया धोनी ने टीम में उनकी भूमिका को स्पष्ट करते हुए उन्हें रन रेट बढ़ाने के निर्देश दिए। दुबे ने पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया, 16 मैचों में 418 रन बनाए और आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए तीसरे सबसे बड़े स्कोरर बने।

गुजरात टाइटंस (GT) के साथ खेले गए फाइनल मैच में शिवम दुबे ने महत्वपूर्ण पारी खेली। बारिश से प्रभावित मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 214 रन बनाए थे, लेकिन लक्ष्य को संशोधित करने पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 15 ओवर में 171 रनों की दरकार थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सफलतम जीत हासिल की और टीम को पांचवीं बार खिताब जीतने में कामयाबी मिली।

यह भी पढ़ें | जिसने ऋषभ पंत को किया पैरों पर खड़ा, वही करेगा एमएस धोनी के घुटने का इलाज