tilak mumbai indians

आईपीएल सीजन 16 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध हार के बाद क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (MI) को 62 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली, तो दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने भी रोमांचक 61 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया।

मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी 14 गेंदों में 43 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने तिलक के प्रदर्शन की प्रशंसा की और अब भारत के महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने युवा खिलाड़ी के लिए कुछ सलाह दी है। उन्होंने सुझाव दिया कि तिलक को अपनी फिटनेस में सुधार करना चाहिए और उन कौशलों की पहचान करनी चाहिए, जिन पर वह काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप नियमित क्रिकेट खेलते हैं। तो आप समय के साथ खुद को बदलते हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) को नेहल वढ़ेरा (4), रोहित शर्मा (8) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके पश्चात तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ 43 रन तथा सूर्यकुमार यादव ने भी तेज 61 रन बनाए। लेकिन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद क्रिकेट फैंस में निराशा का माहौल छा गया।