Shubman Gill and Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर ने जमकर की शुभमन गिल की तारीफ, युवा बल्लेबाज का बना गया दिन

गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस सीजन में कई शतक लगाए हैं. उन्होंने अब तक तीन शतक जड़े हैं और 16 मैचों में 851 रन बनाए हैं. गिल ने आरसीबी के खिलाफ 104 रन की जोरदार पारी खेलकर मुंबई को प्ले-ऑफ में पहुंचाया. फिर गिल की मुंबई के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में 129 रन की तूफानी पारी से उनका फाइनल खेलने का सपना टूट गया.

इस बीच, शुभमन गिल को पूरे खेल जगत से शुभकामनाएं मिल रही हैं. ऐसे में महान बल्लेबाज सचिन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बड़ा पोस्ट लिखा और शुभमन गिल की तारीफ की.

सचिन अपने पोस्ट में कहते हैं, “शुभमन गिल के लिए यह सीजन यादगार रहा है. उनके दोहरे शतक ने बड़ा प्रभाव डाला. पहले शतक में मुंबई की उम्मीदें पूरी हुईं और दूसरी सेंचुरी में मुंबई के सपने धराशायी हो गए. यह अनिश्चित क्रिकेट की प्रवृत्ति है.”

यह भी पढ़ें | IPL में फ्लॉप होने के बाद गर्लफ्रेंड संग इवेंट एन्जॉय करने पहुंचे पृथ्वी शॉ

उन्होंने आगे लिखा, “शुभमन का स्वभाव, अत्यधिक संयम, रनों की भूख और विकेटों के बीच दौड़ ने मुझे प्रभावित किया, जिस मैच में रनों की बारिश हो रही हो, वहां कुछ पल मैच का पासा पलट देते हैं. शुभमन ने 12वें ओवर के बाद जिस तरह से रन गति बढ़ाई वह मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इससे गुजरात को मजबूत स्कोर बनाने में मदद मिली. इस पारी ने दिखा दिया कि गिल में कितनी क्षमता है. उनकी पारी का मैच पर असर पड़ा. मुंबई के तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव ने उम्मीदें जिंदा रखीं. अब फाइनल मैच देखना काफी दिलचस्प होगा.”

यह भी पढ़ें | I don’t think he will’: Chennai Super Kings legendry batter drops MS Dhoni bombshell