Sachin Tendulkar
अब तेंदुलकर को भारतीय चुनाव आयोग ने अपना नेशनल आईकन बनाया है. दरअसल, अगले साल भारत में लोकसभा के चुनाव होने हैं.

शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार शतक के दम पर गुजरात टाइटंस (GT) ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया. नतीजा यह हुआ कि आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. वहीं, मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी.

शुभमन गिल के शानदार शतक से गुजरात टाइटंस ने अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक लगाया.

यह भी पढ़ें | IPL के कारण भारत को गंवाना पड़ेगा WTC फाइनल, सामने आई बड़ी परेशानियां

हालांकि, गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को महज 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. गिल ने महज 52 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई और एक बार फिर आरसीबी के ट्रॉफी जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया.

इस बीच, सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट में कैमरन ग्रीन की उस पारी की तारीफ की, जिसने मुंबई इंडियंस को मैच जिताने में अहम योगदान दिया. इसके अलावा उन्होंने दूसरे मैच में शुभमन गिल और विराट कोहली के शतकों की भी सराहना की.

यह भी पढ़ें | ‘Ravindra Jadeja launches hidden attack on MS Dhoni’

मास्टर ब्लास्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुंबई इंडियंस के लिए शुभमन गिल और कैमरन ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने एक के बाद एक शानदार पारी खेली, मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में देखकर अच्छा लगा.”

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Dream11 Team | GT vs CSK Dream Team Prediction | Qualifier 1|

YouTube video