rr
जायसवाल की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत RR ने CSK को दी शिकस्त

गुरूवार को जयपुर के सवाई मानसिंग स्टेडियम में खेले गए तीन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) द्वारा निर्धारित ओवरों में 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए स्टार सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (47) और शिवम दुबे (33 गेंदों में 52 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन सीएसके 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी. राजस्थान ने 32 रनों से मैच जीत लिया और अंक तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई. राजस्थान के लिए एडम ज़म्पा ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए. बल्लेबाजी में सफल रहे यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए.

यह भी पढ़ें | सहवाग ने बताया, आईपीएल 2023 में किन दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है?

राजस्थान द्वारा निर्धारित 203 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत आक्रामक नहीं रही. धीमी शुरुआत के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने पारी को बचाते हुए आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें अच्छा सपोर्ट नहीं मिला. कॉनवे ने 16 गेंदों पर 8 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद शिवम दुबे ने छक्के और चौके लगाकर राजस्थान की टेंशन बढ़ा दीं. उन्हें मोइन अली (23) और रवींद्र जडेजा (23) का अच्छा साथ मिला, लेकिन अंत में राजस्थान ने चेन्नई को 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन पर रोक दिया. शिवम दुबे ने 33 गेंदों पर 52 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स ने अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 202 रनों का पहाड़ समान स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली. दिलचस्प बात यह है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज कोई भी 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, राजस्थान ने इसे पार कर लिया.

यह भी पढ़ें | Dhoni backs the players to the hilt and that is the reason why CSK is a champion team – Harbhajan Singh