रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को रोमांचक आखिरी ओवर के मैच में 7 रनों से हरा दिया. आरसीबी ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 190 रन की चुनौती रखी थी, लेकिन राजस्थान 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन ही बना सका. आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आज के मैच में आखिरकार चमक ही गए. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि राजस्थान की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. ज्यूरेल ने अंत तक संघर्ष करते हुए 16 गेंदों में 34 रन की पारी खेली.
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत खराब रही और उसकी टीम 15 ओवर में 189 रन ही बना सकी. वहीं, लग रहा था कि आरसीबी 200 पार का स्कोर खड़ा कर देगी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी 5 ओवर में आरसीबी के 4 बल्लेबाजों को आउट कर उन्हें 189 रन पर रोक दिया.
आरसीबी के लिए फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) ने तीसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.
आरसीबी की इस धमाकेदार जीत के बाद फैन्स अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.