Virat Kohli and Anushka Sharma
IPL 2023, RCB vs MI: अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर जताया डर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आखिरी सुपर संडे में आज मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच फैसला होगा कि प्ले ऑफ में कौन जाएगा. पहला मैच मुंबई में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है. दूसरा मुकाबला, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच बैंगलोर में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने भारत के सामने मानी हार, PCB ने क्रिकेट फैंस को अब सुनाई खुशखबरी

लेकिन आखिरी डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. इस संकट की वजह से आरसीबी का प्ले-ऑफ में पहुंचने का सपना उल्टा हो सकता है. आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की सपोर्ट सिस्टम रहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही डर जताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बैंगलोर में मूसलाधार बारिश की स्टोरी शेयर की.

मौसम विभाग एक्यू वेदर के मुताबिक, आरसीबी और गुजरात के बीच मैच के दौरान बारिश की 60 से 70 फीसदी संभावना है. दोपहर 1 बजे के बाद बेंगलुरु के मौसम में बदलाव आएगा. मैच के दौरान करीब 70 फीसदी बारिश की उम्मीद है. तापमान की बात करें, तो यह न्यूनतम 23 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ जाएंगी. ऐसे में बैंगलोर को 15 अंक मिलेंगे, लेकिन अगर मुंबई इंडियंस अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है, तो वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी.

Also Read: | Doctors would have cut my hand: Mohsin Khan makes a big revelation

लेकिन अगर हैदराबाद ने मुंबई को हरा दिया तो मैच रद्द होने के बावजूद आरसीबी 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच की बात करें, तो हैदराबाद ने मुंबई के सामने जीत के लिए 201 रनों की चुनौती रखी है. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (83) और विवरांत शर्मा (69) की मजबूत शुरुआत के बाद मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने 4 विकेट लेकर हैदराबाद को 200 रन तक पहुंचने से रोक दिया. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई ने इस सीजन में इस मैदान पर दो बार 200 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया है.