dc 2023
दिल्ली कैपिटल्स की हार का सिलसिला जारी, RCB के खिलाफ मिली 23 रनों से हार

आईपीएल 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। अपने घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत अच्छी रही। ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, वहीं फॉफ डू प्लेसिस ने 22 रन बनाए। महिपाल लोमरोर (26), ग्लेन मैक्सवेल (24‌) और शाहबाज अहमद के (20) रनों की पारी की बदौलत आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया।

पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली (DC) की तरफ से मिचेल मार्श व कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले, तो अक्षर पटेल और ललित यादव के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

फिसड्डी रही दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी

आईपीएल 2023 में चलते आ रहे ट्रेंड के मुताबिक, डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन रॉयल की तरफ से दिए गए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की शुरुआत बेहद खराब रही। पृथ्वी शॉ का खराब फॉर्म लगातार जारी है आज भी वह शून्य के स्कोर पर रन आउट हुए। कप्तान डेविड वॉर्नर ने (19), मनीष पांडे (50) की बल्लेबाजी भी दिल्ली कैपिटल्स को जीत नहीं दिला सकी। ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

बेंगलुरु की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

175 रन के टोटल का बचाव करने उतरी बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट चटकाकर बल्लेबाजी क्रम की रीड की हड्डी को तोड़ दिया। आरसीबी (RCB) की तरफ से विजय कुमार ने तीन विकेट चटकाए वही मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, वानिंदू हसारंगा और हर्षल पटेल हो 1-1 सफलता हाथ लगी। अतः इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 23 रनों से हरा दिया।