dhoni faf
IPL 2023 में सोमवार को भिड़ेंगी दो दिग्गज टीमें, क्या धोनी वाली टीम RCB को उसके घर में दे पाएगी मात?

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण में 24वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा.

अगर मौजूदा सीजन में सीएसके और आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो, दोनों ही टीमों ने 4-4 में से 2-2 मैच जीते हैं. ऐसे में पीली जर्सी वाली टीम 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर है, तो वहीं बैंगलोर भी 2 पॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है.

यह भी पढ़ें | ‘एक-दो बार चलता है लेकिन रोज नहीं’ हार के बाद नितीश राणा ने गेंदबाजों पर निकाली भड़ास

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम मेजबानों को उनके घर में मात दे पाती है नहीं, या फिर फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने में कामयाब रहेगी.

यह भी पढ़ें | KL Rahul’s baffling decision led to LSG’s defeat against PBKS – Ex-player launches an attack on Lucknow’s captain

आईपीएल 2023 की अंक तालिका (मैच – 23 तक)

टीमेंमैच जीत हारटाईअंकएनआरआर
राजस्थान रॉयल्स 54108+1.354
लखनऊ सुपर जायंट्स 53206+0.761
गुजरात टाइटन्स 53206+0.192
पंजाब किंग्स 53206-0.109
कोलकाता नाइट राइडर्स 52304+0.320
चेन्नई सुपर किंग्स 42204+0.225
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 42204-0.316
मुंबई इंडियंस 42204-0.389
सनराइजर्स हैदराबाद 42204-0.822
दिल्ली कैपिटल्स 50500-1.488