रविचंद्रन अश्विन
सुनील गावस्कर ने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ आर अश्विन काल बनकर मैदान पर उतरते हैं।

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 480 रनों का स्कोर खड़ा किया. मेहमानों के लिए धाकड़ सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने शानदार शतक जड़े. ख्वाजा ने 422 गेंदों पर 180 रन बनाकर शीर्ष स्कोर किया, जबकि ग्रीन ने 114 रन की पारी खेलकर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया.

यह भी पढ़ें – IND vs AUS: एलन बॉर्डर और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ उस्मान ख्वाजा ने स्थापित किया नया कीर्तिमान

जहां ख्वाजा ने एक छोर संभाले रखा और मैदान पर पांच सत्रों तक भारतीय गेंदबाजों को निराश किया, वहीं ग्रीन ने तेज गति से रन बनाए. उन्होंने 114 रन का स्कोर बनाने के लिए कुल 170 गेंदों का सामना किया. उनकी पारी में 18 चौके शामिल थे. 23 साल के इस प्रभावशाली प्रदर्शन ने भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और 36 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्रीन को पीढ़ी में एक बार आने वाला खिलाड़ी कहकर उनकी जमकर तारीफ की.

अश्विन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आईपीएल की नीलामी आपको बताती है कि भारतीय क्रिकेट जगत कैमरन ग्रीन को कैसे रेट करती है. वह पीढ़ी में एक बार आने वाले क्रिकेटर हैं.”

यह भी पढ़ें | Watch: MS Dhoni rewinds the clock, smashes huge sixes in the training ground

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस द्वारा 17.50 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद 23 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए. वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं और टीम में एक तेज गेंदबाज की भूमिका भी निभाते हैं.

पृथ्वी ने निधि को दी बेवफाई की दुहाई – VIDEO

YouTube video
कैमरन ग्रीन को किस आईपीएल टीम ने खरीदा है?

मुंबई इंडियंस

Leave a comment