विराट कोहली और रोहित शर्मा

टीम इंडिया (India) ने 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों की उम्मीद है.

रवि शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए उस खिलाड़ी का नाम लिया है, जो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का कप्तान होगा. वहीं, उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 करियर पर भी बड़ा बयान दिया है.

रवि शास्त्री ने कहा, “टी20 विश्व कप आ रहा है और युवाओं में काफी प्रतिभा है. हमने इस साल के आईपीएल में कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं देखी हैं. यह पूरी तरह से नई टीम नहीं है, लेकिन इसमें कई नए चेहरे होंगे. हार्दिक पांड्या पहले से ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “फिटनेस की समस्या नहीं होने पर वह टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. पांड्या टी20 विश्व कप 2022 से भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं. वहीं, इस टूर्नामेंट के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है.”