shikhar dhawan
धवन ने आईपीएल में की बड़ी उपलब्धि हासिल, कोहली और वॉर्नर के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

आईपीएल 2023 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajastahn Royals) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए एक शानदार दस्तक दी, शिखर धवन पंजाब के दूसरे मैच में 86 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने सीजन के दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर किंग्स पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। शिखर धवन ने 56 गेंदों में 9 चौके व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली। गुवाहाटी में खेली गई इस अर्धशतकीय पारी के बाद शिखर धवन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

इस मैच से पहले आईपीएल इतिहास में मात्र दो खिलाड़ी ही 50 से अधिक अर्धशतक अपने आईपीएल करियर में लगा पाए थे। डेविड वॉर्नर (60) और विराट कोहली (50) के बाद अब शिखर धवन इस सूची में शामिल होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

शिखर धवन की शुरुआत धीमी रही थी, उन्होंने शुरुआती14 गेंदों में 13 रन बनाए थे क्योंकि एक तरफ से प्रभ्सिमरन सिंह तेज बल्लेबाजी कर रहे थे, पर अब सिमरन सिंह ने मात्र 34 गेंदों में सात चौकों वह तीन छक्कों की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।लेकिन दूसरे छोर पर शिखर धवन टिके रहे और अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया।

दोनों टीमों की जीत से हुई थी सीजन की शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों ने अपने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी। संजू सैमसंग के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 71 रन से हराया था। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हराया था।

Leave a comment