शुक्रवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से पराजित किया, जिसके बाद पंजाब टूर्नामेंट (IPL 2023) से बाहर हो गई.

शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम करन और शाहरुख खान के बीच 64 रन की साझेदारी की मदद से बोर्ड पर 187/5 का स्कोर खड़ा किया था. दोनों ने अंतिम 12 गेंदों पर 46 रन ठोंके. इसके अलावा जितेश शर्मा ने भी अहम पारी खेली.

यह भी पढ़ें | विराट कोहली ने जमाया शतक, तो रजत शर्मा ने लिए गौतम गंभीर के मजे

जवाब में जोस बटलर लगातार तीसरी बार डक पर आउट हुए. उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने एक और अर्धशतक बनाया, जहां उन्होंने 36 गेंदों में 50 रन बटोरे, जिसमें 8 चौके शामिल थे. शिमरोन हेटमायर ने बीच के ओवरों में 46 (28) रन बनाकर रॉयल्स की जीत आसान कर दी. हालांकि, बल्ले के साथ स्टार देवदत्त पडिक्कल थे, जिन्होंने अपने 51 (30) के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता. वहीं, रियान पराग ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल था. साथ ही उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया.

यह भी पढ़ें | Virat Kohli’s 6th IPL hundred will be unforgettable: Sanjay Manjrekar

कई फैन्स ने मैच को लेकर सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं व्यक्त की. देखिए मैच के टॉप-10 ट्रेंडिंग मीम्स –