आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स पंजाब (PBKS) के बीच सीजन का 66वां मुकाबला खेला जा रहा है। धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब (PBKS) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, प्रभसिमरन सिंह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, कप्तान शिखर धवन ने 17 रन बनाए।
यह भी पढ़ें | विराट कोहली ने जमाया शतक, तो रजत शर्मा ने लिए गौतम गंभीर के मजे
अथर्व ताईडे और लियाम लिविंगस्टोन भी जल्द ही पवेलियन लौट गए लेकिन बाद में सैम करन के नाबाद (49*), जितेश शर्मा (44) और शाहरुख खान के नाबाद 41* रनों की बदौलत पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन बनाए और अब राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 188 रनों की जरूरत है।
यह भी पढ़ें | Virat Kohli’s 6th IPL hundred will be unforgettable: Sanjay Manjrekar
राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 4 ओवरों में 40 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि ट्रेंट बौल्ट और एडम जंपा को एक-एक विकेट मिला।