ipl 2023 siraj
'जब तक RCB IPL का खिताब नहीं जीतेगी, तब तक मैं स्कूल नहीं जाउंगी'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) मोहाली में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 24 रन की जीत के बाद तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई है. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर कुल 174 रन का स्कोर खड़ा किया था. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

यह भी पढ़ें – ’40 बॉल में फिफ्टी वेल प्लेड किंग कोहली’, PBKS बनाम RCB मैच की टॉप ट्रेंडिंग मीम्स

जवाब में, मोहम्मद सिराज ने अपना जादू बिखेरा, जहां दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चार विकेट लिए. जीतेश शर्मा आखिरी तक पंजाब के लिए एकमात्र उम्मीद थे, लेकिन 29 वर्षीय अपनी टीम के लिए मैच फिनिश करने में नाकाम रहे और अंत में पीबीकेएस 24 रनों से मैच हार गया. कई क्रिकेट दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के बारे में लिखा. विराट कोहली ने लिखा, “मियां का शानदार स्पैल और आज की ठोस जीत, हम चलते रहेंगे.”

यहां कुछ अन्य क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं दी गई हैं

RCB का अगला मुकाबला 23 अप्रैल को RR से होगा, जबकि पंजाब 22 अप्रैल को MI के खिलाफ खेलने उतरेगी.