kl rahul
क्या है LSG के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है? कप्तान राहुल को इसमें करना होगा सुधार

शुक्रवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने सात में से चार मैच जीते हैं और तीन हारे हैं. इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है और अब दूसरा हाफ शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें | WTC Final: माइकल वॉन का चौंकाने वाला बयान, शुभमन गिल की जगह केएल राहुल से ओपनिंग कराने का दिया सुझाव

लखनऊ की टीम के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट एक बार फिर चर्चा का विषय बन रहा है. उन्होंने 7 मैचों में 262 रन बनाए हैं, लेकिन पिछले सीजन की तरह इस साल भी वे तेजी से रन नहीं बना सके हैं. उन्होंने महज 113.91 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं, इसलिए उन्हें बाकी बचे मैचों में अपने बैटिंग स्ट्राइक रेट में सुधार करना होगा.

यह भी पढ़ें | ‘Current Shivam Dube is better than any version of Yuvraj Singh”

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भी बेहद धीमी पारी खेलने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान की कड़ी आलोचना कर चुके हैं. पूर्व बैटर ने दावा किया था कि राहुल पावरप्ले में सबसे उबाऊ (बोरिंग) बल्लेबाज हैं.

इतना ही नहीं, आईपीएल में 2014 से अब तक कुल 27 पहले ओवर मेडन हुए हैं और भारतीय बल्लेबाज उनमें से 11 खेलने में सफल रहे हैं. ऐसे में केएल राहुल को तेज गति से रन बनाने चाहियें और अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखनी चाहिए.

केएल राहुल कौन सी टीम के कप्तान हैं?

लखनऊ सुपर जायंट्स