shubman gill ipl 2023
एक सीजन में 3 शतक लगाकर शुभमन गिल हुए एक खास रिकॉर्ड की सूची में शामिल

गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल 2023 सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली जीटी 19.2 ओवरों में 182/5 पर पहुंच गई. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने गिल की जमकर तारीफ की और उन्हें लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की.

यह भी पढ़ें | आईपीएल पर चढ़ा भोजपुरी भाषा का खुमार, देसी कमेंट्री सुन लोट-पोट हुए फैंस

JioCinema पर बोलते हुए, पार्थिव पटेल ने कहा, “मुझे लगता है कि गुजरात टाइटन्स ने वह (लक्ष्य) हासिल किया और गति बनाए रखी. शुभमन गिल ने वही किया, जो हम जानते हैं कि वे क्या कर सकते हैं. उन्होंने अपनी अंतर्राष्ट्रीय फॉर्म को आईपीएल में आगे बढ़ाया. हमें शुभमन गिल से 600 रन का सीजन देखने को मिल सकता है.”

यह भी पढ़ें | IPL 2023, PBKS vs KKR: Andre Russell set to complete 2000 runs for Knight Riders

पार्थिव की मानें, तो दाएं हाथ के बल्लेबाज इस सीजन 600 रन से ज्यादा बनाएंगे. इससे पहले गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़ी पारियां खेली हैं, जिसके बाद वे अपनी इस फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रख रहे हैं.

Leave a comment